बेगुसराय, अप्रैल 28 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत से पिछले छह वर्षों से गायब लड़की का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। इससे उसके परिजन परेशान हैं। परिजन गायब लड़की को ढूंढ़-ढूंढ़ कर थक चुके हैं। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नं. 4 निवासी किशोर कुमार पासवान ने बताया कि उनकी पुत्री रानी कुमारी विगत 10 अगस्त 2019 से लापता है। इस मामले में खोदावंदपुर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था। अब तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...