मुंगेर, मई 30 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिले में कार्यरत ग्रामीण आवास सहायकों के स्थानांतरण को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। नियम के अनुसार हर तीन वर्षों में इनका स्थानांतरण किया जाना अनिवार्य होता है, लेकिन जिले के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में कार्यरत इंदिरा आवास सहायक पिछले लगभग 6 वर्षों से एक ही पंचायत या प्रखंड में जमे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार सितंबर, 2019 को पिछली बार इनका स्थानांतरण रोजगार सेवकों के साथ हुआ था। तब से लेकर अब तक ये एक ही जगह जमे हुए हैं। जबकि, रोजगार सेवकों का पुनः स्थानांतरण भी हो चुका है। ऐसे में, न केवल पदस्थापना नीति की अनदेखी हो रही है। लंबे समय तक एक ही स्थान पर तैनाती से कार्यों में शिथिलता, पक्षपात और मनमानी की शिकायतें भी सामने आती रही हैं। ज्ञात हो कि, प्रशासनिक नियमों के तहत हर कर्मचारी का समय-सम...