बेगुसराय, फरवरी 17 -- नावकोठी,निज संवाददाता। विद्यालय को चहारदीवारी, भव्य द्वार व आकर्षक रंगों से सुसज्जित करने का अभियान चलाया गया है। इससे विद्यालय आकर्षक और परिसर सुन्दर दिखने लगा है और अब सरकारी विद्यालय प्राइवेट स्कूलों को भी मात दे रहे हैं। वहीं, बौधू सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहसारा वभनगामा में वर्षों से चहारदीवारी आधी अधूरी पड़ी है। मंझौल-बखरी पथ किनारे स्थित यह विद्यालय चहारदीवारी के अभाव में उजड़ा उपवन बना हुआ है। आकर्षक विद्यालय परिसर के लिए किया गया प्रयास पिछले पांच वर्षों से अधर में लटका हुआ है। चहारदीवारी तो पिछले वर्ष 2018 में ही बनना शुरू हुआ किन्तु आज तक पूरा नहीं हो पाया। पश्चिम तरफ यह नहीं बन सका है वहीं पूरब में भी अधूरा पड़ा है। गेट भी नहीं बन पाया है। इससे स्कूल परिसर जानवरों की चरागाह बना हुआ है। विद्यालय अवधि ...