लोहरदगा, जुलाई 23 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के बगड़ू थाना क्षेत्र में छह साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। छह वर्षीय बच्ची के साथ शनिवार की रात दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया था। बगड़ू निवासी आरोपी युवक ने मिठाई का लालच देकर दुष्कर्म का प्रयास किया था। बच्ची द्वारा अपने परिजनों को जब मामले की जानकारी दी गई तब तक आरोपी गांव से फरार हो चुका था। थाना प्रभारी नरेश कुमार यादव के नेतृत्व में चलाए गए छापामारी अभियान में युवक को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है। बगड़ू थाना द्वारा बुधवार को जानकारी दी गई किआरोपी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 17/25 के तहत धारा 137(2), 65(2) बीएनआईएस एवं पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...