सिद्धार्थ, दिसम्बर 3 -- भवानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भवानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी मासूम बेटी के साथ गांव के ही एक व्यक्ति ने अश्लील हरकत की है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित मासूम बच्ची की मां ने थानेदार को तहरीर देकर बताया कि सोमवार की शाम उसकी छह वर्षीय बेटी गांव के बाग में बच्चों के साथ खेल रही थी। शाम करीब सात बजे गांव का एक व्यक्ति उसको कुछ प्रलोभन देकर गांव के पूरब गन्ने के खेत में ले गया जहां उसके साथ अश्लील हरकत की। बेटी की रोने की आवाज सुनकर वह दौड़कर गई। वहां पहुंचने पर बेटी मुझे देखकर रोने लगी जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष चन्द्रकांत पाण्डेय ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...