संतकबीरनगर, अप्रैल 28 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के रोसया बाजार में बच्चों के विवाद को लेकर मनबढ़ युवक ने छह वर्षीय मासूम को मारपीट कर घायल कर दिया। उसका हाथ तोड़ने के आरोप में मासूम के पिता की तहरीर पर रविवार को धनघटा पुलिस ने मनबढ़ युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। घायल मासूम को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए सीएचसी हैंसर बाजार भेज दिया। पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के रोसया बाजार निवासी अनिरुद्ध पुत्र जयराम ने बताया कि 25 अप्रैल की शाम को बच्चों के विवाद को लेकर गांव निवासी मनबढ़ मुन्ना उर्फ जितेन्द्र कुमार पुत्र फूलचन्द ने उसके 6 वर्षीय बेटे शिवा की पटक-पटक कर लात-घूसों से बेरहमी के साथ पिटाई कर दी जिससे बेटे को काफी चोटें आई हैं। साथ ही उसका दाहिना हाथ भी फ्रैक्चर हो गया है। मारने-पीटने के दौरान मनबढ़...