देवरिया, नवम्बर 10 -- देवरिया, निज संवाददाता: शहर के एक मोहल्ले में किराना दुकानदार के यहां सामाने लेने गई छह वर्षीय बालिका के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में ले लिया। हालांकि देर शाम तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी। शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली छह वर्षीय बालिका पड़ोस के एक किराना दुकानदार के यहां सामान की खरीदारी करने गई। आरोप है कि इस बीच दुकानदार ने बालिका के साथ छेड़खानी कर दी। किसी ने यह देख लिया और पुलिस को जानकारी दे दी। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। हालांकि पुलिस इसे संदिग्ध मान रही है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...