पटना, नवम्बर 4 -- एम्स पटना के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग की टीम ने गौचर रोग से पीड़ित छह वर्षीय बच्चे की सफल सर्जरी कर बढ़े हुए तिल्ली को हटा दिया। पेट के ऊपरी बाएं हिस्से में पसिलयों के नीचे तिल्ली या प्लीहा होता है, जो शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। बच्चे का वजन 18 किलो था और उसकी तिल्ली का वजन 3.1 किलो था। यह इस आयु वर्ग के बच्चे में अब तक की सबसे बड़ी तिल्ली मानी जा रही है। यह जटिल सर्जरी पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के डॉ. अमित कुमार और डॉ. अमित कुमार सिन्हा के नेतृत्व में की गई। सर्जरी टीम में डॉ. राशि, डॉ. दिगंबर, डॉ. गौरव और डॉ. सौरव शामिल थे, जबकि एनेस्थेसिया की जिम्मेदारी डॉ. नीरज कुमार ने संभाली। पीडियाट्रिशियन डॉ. प्रताप पात्रा भी इस टीम के हिस्सा रहे। डॉ. अमित कुमार ने बताया कि बच्चा लंबे समय से पेट के आकार में लगातार बढ़ोतरी और बार-ब...