जहानाबाद, मार्च 5 -- कुर्था, एक संवाददाता। थानाक्षेत्र के पिरही गांव निवासी दीपू यादव के छह वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार हत्याकांड मामले में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त जीतन कुमार को पुलिस ने उतरापटी लारी के निकट से गिरफ्तार किया है। वह कई महीनों से फरार चल रहा था। मंगलवार की देर रात्रि कुर्था थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उतरापट्टी लारी गांव के निकट से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले साल 16 अप्रैल की रात्रि में पिरही गांव में एक बालक की हत्या की गई थी। मामले में 8 नामजद आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पूर्व में चार अभ्युक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है एवं दो अभ्युक्तों की मृत्यु हो गई है। दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्...