बेगुसराय, अप्रैल 18 -- बीहट, निज संवाददाता। रिफाइनरी थाना क्षेत्र के चकबल्ली निवासी अनमोल सिंह के छह वर्षीय पुत्र की संदिग्ध स्थिति में मौत के विरोध में परिजनों व ग्रामीणों ने शुक्रवार को रोड को जाम कर दिया। रिफाइनरी थाना पुलिस के द्वारा आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के आश्वासन दिये जाने के बाद परिजन व ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया है। अनमोल सिंह के पड़ोसी बालकृष्ण सिंह के घर की एक महिला शुक्रवार की सुबह अनमोल सिंह के बेटे को बेहोशी की हालत में लेकर पहुंची और बताया कि गली में गोलू अचेतावस्था में मिला है। परिजन जब उक्त बच्चे को इलाज के लिए बेगूसराय ले गये तो, वहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजनों ने शव को रोड पर रखकर बालकृष्ण सिंह और उसके परिवार पर बच्चे की हत्या...