गया, जुलाई 29 -- छह वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में पोक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अजीत कुमार सिंह की अदालत ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए दोषी शिव शंकर यादव को अंतिम सांस तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही पचास हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। अभियुक्तों को अर्थ दंड की राशि पीडि़ता को देने का आदेश भी दिया। इसके अलावा अदालत ने अपने आदेश में पीडिता को सात लाख रुपये मुआवजा देने का भी आदेश दिया। अभियुक्त चंदौती थाना क्षेत्र के बंगाली बिगहा का रहने वाला है। अभियुक्त पीड़िता का चाचा है। सरकार की ओर से पोक्सो कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक कमलेश कुमार सिन्हा व कैसर सरफुद्दीन ने बहस की। बताया गया कि घटना 2 फरवरी 2022 की रात्रि की है। घटना के दिन पीडिता अपने घर में सोई हुई थी। रात्रि में उसके माता-पिता को चिल्लाने की आवाज सुनाई...