रुडकी, जनवरी 1 -- भगवानपुर। पुलिस ने काफी समय से गोकशी में लिप्त रहने पर छह लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की धाराओं में कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार मुमताज, दानिश, अफजाल, इस्तकार, अनीश निवासी सिकरौढ़ा थाना भगवानपुर और हारुन निवासी मजहरहमान कस्बा चिलकाना, सहारनपुर काफी समय से गोकशी के मामले में लिप्त चले आ रहे हैं। इसको देखते हुए उनके खिलाफ गैंगस्टर की धारा में कार्रवाई की गई। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण ने बताया कि काफी समय से लिप्त रहने वाले छह लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की धाराओं में कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...