रांची, जून 5 -- रांची, संवाददाता। पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रही संस्था सेंटर फॉर सोशल एंड एनवायरनमेंटल रिसर्च ने पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे छह लोगों को पर्यावरण मित्र पुरस्कार प्रदान किया। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गुरुवार को पलाश भवन में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड जैव विविधता परिषद के सचिव संजीव कुमार, बटरफ्लाई मैन के नाम से जाने जाने वाले प्रभात कुमार, रिम्स के सर्जरी के प्रोफेसर डॉ संदीप अग्रवाल, प्लांट ग्रोवर मनीष कुमार एवं लोहरदगा के पत्रकार दीपक मुखर्जी को सम्मानित किया गया। इस दौरान सेंटर फॉर सोशल एंड एनवॉयरमेंटल रिसर्च के प्रेसिडेंट डॉ प्रसन्नजित मुखर्जी और कोषाध्यक्ष निलय सिंह ने शॉल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...