कन्नौज, नवम्बर 24 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। चोरी जैसे अपराधों को कार्य करने वाले छह लोगों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी ने बताया कि सात जुलाई को ग्राम भूरजानी में एक मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। यहां से चोर 90 हजार रुपए की नगदी व कई लाख रुपए के जेबरात चोरी करके ले गए थे। इस घटना में ग्राम लोनीयन पुरवा (थानगांव) सीतापुर के सोनू का नाम प्रकाश में आया था। यह गैंग लीडर है। इसके पास चोरी का माल बरामद किया गया था। उन्होंने बताया कि गैंग लीडर सोनू के अलावा इसके साथी हरदोई जिले के नया गांव (बिलग्राम) निवासी सत्येंद्र कुमार, चमारनपुरवा (सीतापुर) निवासी सुनील कुमार उर्फ पेंदी, ग्राम बीबीपुर (सीतापुर) निवासी अजय उर्फ बिरजू व आकाश तथा गवरी (लुनियन पुरवा) सीतापुर निवास...