प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 14 -- अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। बाइक की टक्कर से घायल महिला की मौत के बाद छह लोगों पर केस दर्ज कराने और आर्थिक सहायता दिलाने के आश्वासन पर परिजन अंतिम संस्कार को राजी हो गए। बाद में सई नदी किनारे शव दफन कर दिया गया। अंतू थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मौरहा निवासी सुरेश सरोज अहमदाबाद में नौकरी करता है। घर पर रहने वाली उसकी पत्नी 40 वर्षीय रीता को रविवार शाम खेत से लौटते समय बाइक सवार ने टक्कर मार मारकर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान सोमवार को प्रयागराज में उसकी मौत हो गई थी। परिजन मंगलवार को शव घर ले आने के बाद बाइक चालक और उसके साथी कार सवार सहित छह लोगों के खिलाफ जबरन गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते हुए अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। शव घर रखकर पति के अहमदाबाद आने का इंतजार कर रहे थे। मंगलवा...