लखनऊ, जुलाई 5 -- विद्युत वितरण निगम की विजिलेंस टीम ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली चोरी को लेकर औचक जांच की। इस दौरान छह लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। उनके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह प्रवर्तन दल लेसा प्रथम और उनकी टीम ने जांच अभियान के दौरान मो. शब्बीर, निवासी नियर आजाद बिजली ठेकेदार के गोदाम के सामने जाहिद नगर भपटामऊ, थाना पारा और इसी क्षेत्र के निवासी तौसीफ को बिजली चोरी में पकड़ा। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह प्रवर्तन दल लेसा द्वितीय और उनकी टीम ने खलीकुजमा, निवासी ग्राम पकरियाटोला महोना और इंटौजा क्षेत्र के ग्राम अमानीगंज की सुऐबा खातून, मो. आसिफ और मो. हलीम को बिजली चोरी करते पकड़ा। ट्रांसफार्मर से तेल चोरी लखनऊ। सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर लिया गय...