बिहारशरीफ, नवम्बर 26 -- छह लोगों की जान गंवाने के बाद जागा प्रशासन ओवरलोड व क्षमता से अधिक यात्रियों को ढोने वाले वाहनों पर होगी सख्ती सभी थानों में वाहनों की जांच के लिए परिवहन विभाग और पुलिस की बनीं टीमें सरकार की फटकार के बाद एडीएम की अध्यक्षता में बैठक कर बनायी गयी रणनीति फोटो 26 शेखपुरा 01 - चेवाड़ा के बेंगुचा गांव में मृतक नरेश यादव के घर के पास पसरा मातम। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सड़क हादसे में छह लोगों की जान गंवाने के बाद आखिरकार प्रशासन जाग गया है। सरकार के कड़े तेबर पर बुधवार को कलेक्ट्र के मंथन सभागार में एडीएम लखीन्द्र पासवान की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक की गई। ओवरलोड और क्षमता से अधिक यात्रियों को ढोने वाले वाहनों पर पूरी सख्ती करने का निर्णय लिया गया। बैठक में डीटीओ बेबी कुमार, एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार सहित परिवहन...