हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 18 -- गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस छह लेन सड़क के लिए 100 मीटर की चौड़ाई में जमीन अधिग्रहण होगा। जल्द ही इसका टेंडर कर दिया जाएगा। सरकार की कोशिश है कि विधानसभा चुनाव के पहले इस एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास कराकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाए। उत्तर बिहार के लिए यह परियोजना काफी उपयोगी साबित होने वाली है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों केंद्र सरकार ने गोरखपुर -सिलीगुड़ी 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना को स्वीकृति प्रदान की थी। इसके बाद इस एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही इसके लिए काला (भू-अर्जन के लिए सक्षम प्राधिकार) गठित किया जाएगा। इसके बाद जमीन अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। इस एक्सप्र...