जौनपुर, नवम्बर 20 -- जौनपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोयमबटूर से जीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की। इसके तहत जनपद के छह लाख 69 हजार 194 किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 133 करोड़ 83 लाख रुपये की सम्मान राशि हस्तांतरित की गई। इसका मैसेज किसानों के मोबाइल पर मिलते ही उनमें खुशी की लहर छा गई। कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि यह योजना केवल आर्थिक सहयोग का माध्यम नहीं है, बल्कि किसानों के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि का संकल्प है। किसान भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इस योजना का उद्देश्य किसानों को कृषि कार्यों में सहूलियत देना और उन्हें छोटे-मोटे खर्चों के लिए निर्भरता से मुक्त करना है। जिलाधिका...