जामताड़ा, नवम्बर 13 -- छह लाख से अधिक टर्नओवर वाले 809 और 18 जीएसटी धारक पर लटकी जांच की तलवार -केंद्र से मिली अयोग्य कार्डधारियों की सूची, अब जिला स्तर पर शुरू होगा सत्यापन। जामताड़ा,प्रतिनिधि। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीबों के लिए जारी राशन योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की आशंका गहराई है। केंद्र सरकार ने झारखंड को ऐसे 809 राशन कार्डधारियों की सूची भेजी है। जिनकी वार्षिक आमदनी छह लाख रुपये से अधिक है। वहीं 18 कार्डधारी ऐसे भी हैं जिनके पास जीएसटी नंबर है। वहीं राज्य सरकार ने इस सूची को जिला खाद्य आपूर्ति विभाग को जांच के लिए भेज दिया है। अब जामताड़ा जिले में इन सभी कार्डधारियों की बीडीओ और मार्केटिंग ऑफिसर के माध्यम से पात्रता की जांच कराई जाएगी। --- जांच रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई: डीएसओ कयूम अंसारी ने बताया कि फिलहाल केंद्र से...