धनबाद, अगस्त 12 -- धनबाद, संवाददाता। शहर की 19 जलमीनारों से मंगलवार को आपूर्ति बाधित रहेगी। इस कारण छह लाख से अधिक आबादी को सप्लाई पानी नहीं मिलेगा। इस दौरान लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ेगा। देवियाना मुहल्ले के पास लीकेज के बाद मेन राइजिंग पाइपलाइन फट गई, जिससे लाखों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है। इस कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके बाद मैथन से धनबाद भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट तक रॉ वाटर की सप्लाई बंद करनी पड़ी। पाइपलाइन की रिपेयरिंग देर रात तक जारी रही, लेकिन यह समस्या अभी दूर नहीं हुई है। बुधवार को भी लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ेगा। एक दिन पानी बंद होने से क्षेत्र में जल संकट का असर दूसरे दिन भी छाया रहता है। गुरुवार को सामान्य रूप से लोगों को पानी मिलेगा। बता दें कि मैथन से गोविंदपुर के बीच अक्सर पाइपलाइन लीकेज होन...