जहानाबाद, फरवरी 4 -- जिलाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए राशि वसूली का दिया निर्देश रतनी, निज संवाददाता स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के रतनी पंचायत अंतर्गत चिकसौरा गांव वार्ड संख्या 13 गीता देवी एवं दयाल चक वार्ड संख्या 9 वार्ड सदस्य रंजू देवी पर सात निश्चय योजना में बगैर कार्य कराए लगभग 6 लाख रुपए की अवैध रूप से निकासी के मामले में जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने प्राथमिकी दर्ज कर गबन की गयी राशि की वसूली करने का आदेश दिया है। मालूम हो कि योजना सात निश्चय योजना में वार्ड संख्या 13 चिकसौरा गांव में एवं वार्ड संख्या 9 दयाल चक गांव के वार्ड सदस्यों पर बगैर कार्य किये राशि निकासी करने का आरोप उप मुखिया नीरज नीलम द्वारा लगाया गया था। डीएम को दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया था कि दयाल चक गांव वार्ड नंबर 9 के वार्ड सदस्य योजना के नाम पर अपने सगे संब...