कानपुर, दिसम्बर 21 -- कानपुर। छह लाख छात्र-छात्राओं को अब पढ़ाई के साथ सामाजिक व पारिवारिक तनाव व अवसाद से भी मुक्त रखा जाएगा। इसके लिए छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) प्रशासन ने एक विशेष पहल शुरू की है। इसके तहत महाविद्यालयों में पढ़ रहे एक-एक छात्र की काउंसिलिंग कराई जाएगी। काउंसिलिंग के बाद इन छात्रों की रिपोर्ट तैयार होगी, जिसे समय-समय पर मनोचिकित्सक और मनोवैज्ञानिक से दिखाकर परामर्श लिया जाएगा। इससे तनाव के कारण करियर पर दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा और आत्महत्या जैसी घटनाएं भी रोकी जा सकेंगी। कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया व इटावा स्थित 600 से अधिक महाविद्यालयों में करीब छह लाख छात्र-छात्राएं विभिन्न पाठ्यक्रम में पढ़ाई कर रहे हैं। इन छात्रों को कभी पढ़ाई का तनाव रहता है तो कभी पारिवारिक या सा...