समस्तीपुर, नवम्बर 4 -- पूसा। पूसा थाना क्षेत्र के हरपुर महमदा हृदय टोल (वार्ड-6) में बीते दिन हुई लाखों की चोरी मामले में पीड़ित पक्ष ने पूसा थानाध्यक्ष के नाम आवेदन प्रेषित किया है। इसमें करीब छह लाख रुपये के सोने, चांदी, कीमती कपड़े आदि के अलावा 48 हजार नकद की चोरी की शिकायत की है। महमदा के सत्यनारायण राय ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि वे ईलाज कराने पत्नी के साथ मुंबई गये थे। इस दौरान बीते 31 अक्टूबर की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर सभी कमरे में रखे गये मूल्यवान सामाग्री एवं नकद राशि की चोरी कर ली एवं फर्नीचर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले में विधि सम्मत कारवाई की अपील पुलिस पदाधिकारी से की है। इस संदर्भ में पूसा थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...