आरा, अगस्त 5 -- आरा। उत्पाद विभाग की टीम की ओर से बक्सर-पटना फोरलेन पर कायमनगर ओवरब्रिज के पास बिना नंबर प्लेट की लग्जरी कार से छह लाख रुपए मूल्य की विदेशी शराब मंगलवार को जब्त की गई। सहायक उत्पाद आयुक्त रजनीश की ओर से सूचना के बाद टीम का गठन कर छापेमारी का आदेश दिया गया। इसके बाद टीम की ओर से कार्रवाई की गई। इस दौरान गिरफ्तार पुष्परंजन कुमार और राकेश पासवान को मौके से गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...