गाज़ियाबाद, अगस्त 21 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा थाना पुलिस ने बुधवार देर रात छह लाख की पुरानी करेंसी के नोटों के साथ झोलाछाप को गिरफ्तार किया है। करेंसी करीब नौ साल पहले चलन से बाहर कर दी गई थी। पूछताछ कर पुलिस आगे की जांच कर रही है। खोड़ा थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर बुधवार रात खोड़ा के लोकप्रिय विहार निवासी जयवीर सिंह के घर पर छापा मारा। वह चिकित्सक होने का दावा कर घर में ही पैथोलोजी लैब चलाता है। यहां से पुलिस ने एक-एक हजार के पुराने नोटों की छह गड्डियां बरामद की हैं। जयवीर मूलरूप से अलीगढ़ के टप्पल में आदमपुर गांव का रहने वाला है। उसका कहना था कि गांव का ही एक व्यक्ति देकर गया था। उसने कहा था कि किसी से 20 प्रतिशत कमीशन देकर करेंसी बदलने की बात हुई है। हालांकि पुलिस की जांच में आरोपी की बातों का अभी तक सत्यापन नहीं हुआ है। शुरुआती जांच ...