प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 3 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के खाते में शनिवार को वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक क्लिक कर धनराशि ट्रांसफर कर दी। इसका सजीव प्रसारण किसानों को दिखाने के लिए शहर के कटरा रोड पर स्थित कृषि भवन में किसान उत्सव दिवस का आयोजन किया गया। कृषि भवन में शनिवार को कृषि विभाग की ओर से आयोजित किसान उत्सव दिवस में सदर विधायक राजेन्द्र कुमार मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष किसान मोर्चा अश्वनी कुमार पांडेय, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए वीर विक्रम सिंह सहित अन्य कर्मचारियों के साथ जिले के सभी विकास खंडों के किसान मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वाराणसी...