शामली, अक्टूबर 27 -- शहर में झिंझाना रोड स्थित आरपी ट्रेडर्स से दो युवक छह लाख रुपये कीमत का एक पुराना ट्रैक्टर दस हजार रुपये एडवांस देकर ले गए और छह माह में बाकी रकम देने का वायदा किया था। लेकिन अब उक्त युवकों ने रुपये देने से इंकार कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर के सचिन खैवाल पुत्र रमेश कुमार ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह आरपी ट्रेडर्स झिंझाना रोड शामली के नाम से पंजीकृत फर्म का प्रोपराइटर है और ट्रैक्टरों की खरीद-फरोख्त का कार्य करता है। उन्होंने एक सोनालिका ट्रैक्टर वजीर पुत्र मातूराम निवासी गांव पाजू खुर्द, जिला जींद हरियाणा से खरीदा था। सचिन खैवाल ने बताया कि उनकी पहचान इसरार पुत्र सईद निवासी गांव हरड़ फतेहपुर थाना थानाभवन और उसके साले शोयब पुत्र नफी निवासी कांधला से थ...