अररिया, मार्च 8 -- रहमतों और बरकतों वाला महीना है रमजान माफी मांगने और माफ कर देने वाला महीना है रमजान अररिया। संवाददाता पिछले रविवार से शुरू होने वाले रमजान के महीने को लेकर जिले के मुस्लिम समाज में अकीदत का माहौल परवान पर है। शनिवार को चांद के दीदार के बाद रविवार से मुस्लिम समुदाय ने रमजान के रोजे रखने की शुरुआत की। इसी क्रम में शुक्रवार को जहां मुस्लिम समुदाय ने माहे रमजान का छठा फर्ज रोजा मुकम्मल किया। वहीं इस माह के पहले जुमा की नमाज भी जिले भर की मस्जिदों में अदा की गई। यूं तो अन्य महीनों में भी भी जुमा की नमाज में सभी प्रमुख मस्जिदों में नमाजियों की अच्छी खासी तादाद देखी जाती है। वहीं बताया गया कि चूंकि माहे रमजान में इबादत का अलग ही महत्व है। लिहाजा रमजान का महीने में पड़ने वाले जमा के दिन जुमा की नमाज में छोटी बड़ी सभी प्रमुख मस्जि...