बदायूं, मई 9 -- प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में जयदेवी पैरामेडिकल सेंटर के संचालक एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य डॉ. सत्यपाल सिंह कश्यप के द्वारा 20 क्षय रोगी को गोद लिये गये। इन रोगियों को प्रोटीन युक्त पोषण पोटली भी वितरण की गई। यहां पूर्व राज्य मंत्री हीरा लाल कश्यप ने पोषण पोटली रोगियों को सौंपी। जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. विनेश कुमार का कहना है कि मरीजो को टीबी की दवा छह महीने तक खानी चाहिए और दवा खाने के दौरान दो महीने एवं 6 महीने पर फ़ॉलोअप भी करवाना चाहिए। जिस से पता चल सके की मरीज ठीक हो रहा है l इस मौके पर लेखाकार विमल पाठक, सुंदर लाल, शिवराज, कुलदीप कश्यप, अभिषेक कुमार, विकेश मौर्य, मोहम्मद हसन, पप्पू कश्यप, फैजल सहित मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...