कटिहार, सितम्बर 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अक्सर ऐसा होता है कि नौकरी, पढ़ाई या अन्य कारणों से लोग कुछ दिनों के लिए घर छोड़कर कहीं और चले जाते हैं। इस दौरान पुराने पते पर आई जरूरी चिट्ठियां या पार्सल "पता नहीं मिला" लिखकर वापस लौट जाती हैं। लेकिन अब डाक विभाग ने इस परेशानी का स्थायी हल निकाल लिया है। महज छह रुपये अतिरिक्त खर्च कर आपकी डाक या पार्सल 100 किलोमीटर के भीतर आपके नये पते पर पहुंचा दी जाएगी। यानी, अब पत्र भेजने वाले को चिंता करने की जरूरत नहीं और पाने वाले को भी सुकून मिलेगा। डिजिपिन सुविधा शुरू कटिहार के डाक अधीक्षक संजीत कुमार भगत ने बताया कि डाक विभाग ने अपनी सेवाओं को तकनीक से जोड़ते हुए सॉफ्टवेयर आईपीटी 2.0 और डिजिपिन सुविधा शुरू की है। इसके जरिए डाकिया सही पते तक आसानी से पहुंचेगा। खास बात यह है कि जब डाकिया आपके प...