बेगुसराय, जुलाई 12 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। जिला समाहर्ता के आदेश पर वर्षों से एक अंचल में जमे राजस्व कर्मचारियों का तबादला कर दिया गया। दूसरी तरफ भू-स्वामी व आमलोगों का कार्य बाधित नहीं हो इसके लिए राजस्व कर्मचारियों को पदस्थापित भी किया गया है। अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार छौड़ाही अंचल में छह राजस्व कर्मचारियों ने योगदान कर लिया है। इन सभी राजस्व कर्मचारियों को सीओ द्वारा हल्का आवंटित कर कार्य के निष्पादन का निर्देश दिया है। इनमें अरविंद कुमार भारती को अमारी व शाहपुर, पवन कुमार पासवान को ऐजनी, श्याम कुमार राय को नारायणपीपर हल्का में पदस्थापित किया गया है। कुछ इसी तरह सोनू कुमार को सहुरी और मालपुर, शशि प्रकाश को परोड़ा, भोला कुमार चौधरी को सिहमा और एकम्बा हल्का आवंटित किया गया है। इस क्रम में स्थानांतरित नहीं होने वाले एकमात्र ...