पीलीभीत, अगस्त 14 -- पीलीभीत। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से विकास खण्ड लरौरीखेड़ा के चयनित मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरित की गई। वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अजय सिंह गंगवार एवं विशिष्ट अतिथि बीडीओ लक्ष्मण प्रसाद, प्रधान सहायक नवनीत कनौजिया रहे I प्रोत्साहन सामग्री 6 युवक मंगल दल एवं 9 महिला मंगल दल को वितरित की गई I बीडीओ लरौरीखेड़ा ने मंगल दलों की सार्थकता एवं उपयोगिता को समझाया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अजय सिंह गंगवार ने मंगल दलों के सामाजिक कार्यों एवं कल्याणकारी योजनाओं में जुड़ने का एवं युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने अपने स्तर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया I महिला शिक्षा को बढ़ावा देने एवं सामाजिक विकास में उनकी सहभागिता को रेखांकित किया गया I हर घर तिरंगा से जुड़ने के...