रुडकी, अगस्त 25 -- अकबरपुर कालसो गांव में छह युवकों ने एक अन्य युवक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की लिखा पढ़ी के बाद उन्हे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। अकबरपुर कालसो गांव निवासी कंवरपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही छह युवकों ने उनके बेटे को घर पर बुलाकर उसके साथ मारपीट की। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया। पीड़ित ने आरोपी विजयपाल, अरूण कुमार, अक्षय कुमार, विनीत, मुन्ना, लोकेश कुमार, निवासी अकबरपुर कालसो के कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी विजय कुमार, मुन्ना, अरुण कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। वरिष्ठ उपनिरीक...