संभल, नवम्बर 30 -- निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर खिरनी और लहरावन टोल पर बैरियर, सीमेंटेड पिलर और गार्ड तैनात होने के बावजूद वाहन चालक हाईवे पर फर्राटा भर रहे हैं। शनिवार को उप परिवहन आयुक्त कमल प्रकाश गुप्ता ने पीटीओ योगेंद्र यादव के साथ एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। उनके सामने से भी कई वाहन गुजरते देखे गए। उप परिवहन आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि एक्सप्रेसवे चालू होने तक किसी भी आम वाहन की आवाजाही गलत है और कार्यदायी संस्था को इसके पालन के सख्त निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं, लेकिन स्थानीय वाहन चालकों की लापरवाही चिंता बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट शासन में भेजी जाएगी। निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की रात थाना हयातनगर क्षेत्र के गांव रसूलपुर धतरा के निकट ...