गुड़गांव, अक्टूबर 17 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता।छह मेरिट सूची जारी होने के बाद सेक्टर-14 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में 30 प्रतिशत सीटे खाली रह गई है। शुक्रवार को दाखिले के लिए अंतिम दिन मात्र नौ छात्रों ने दाखिल लिया। खाली सीटें रहने पर निदेशालय की ओर से दाखिले के लिए बार-बार आवेदन तिथि को बढ़ाए गए। मॉडल आईटीआई के 24 ट्रेडों मे मकुल 856 सीटे है। इसमें 659 सीटों पर दाखिले हुए हैं। इसमें कॉरपेंटर, प्लंबर समेत कई अन्य ट्रेड में 50 प्रतिशत तक सीटे खाली बची है। इन ट्रेडों में छात्रों ने दाखिले के लिए रुचि नहीं दिखाई। जिससे ट्रेडों की सीटे खाली रह गई। आईटीआई के प्राचार्य रविंद्र कुमार का कहना है कि आईटीआई में दाखिले की अंतिम तिथि 17अक्तूबर थी। अंतिम दिन नौ विद्यार्थी रिक्त सीटों पर दाखिला लिए। दाखिला की संख्या में कमी आ...