संभल, फरवरी 22 -- शाही जामा मजिद के दोबारा सर्वे के दौरान बीते वर्ष 24 नवंबर को हुई हिंसा मामले में एसआईटी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अर्चना सिंह की अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस मामले में कुल 12 एफआईआर दर्ज की गई थीं। इनमें से 6 एफआईआर में साढ़े तीन हजार से अधिक पन्नों में 215 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। अन्य मुकदमों में पुलिस की जांच जारी है। पुलिस सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ सबूत जुटा रही है। जल्द ही संबंधित मुकदमे की चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल की जाएगी। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने शुक्रवार को एएसपी श्रीश्चंद्र के साथ प्रेसवार्ता कर चार्जशीट के बारे में जानकारी दी। एसपी ने बताया कि शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हिंसा हुई थी। हिंसा के 87 दिन बाद चार्जशीट दाखिल की गई है। हिंसा केस में अभ...