पीलीभीत, अगस्त 12 -- छह मिमी. बारिश ने एक बार फिर सोमवार को शहर को भिगो दिया। करीब दो घंटे की बारिश के बाद कई जगह जलभराव हो गया। टनकपुर बरेली हाईवे समेत शहर के अंदर कई मार्गों पर पानी भर गया। आने जाने में लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। हालाकि पालिका प्रशासन का कहना है कि जलभराव होने के बाद पानी की निकासी भी तेजी से हो रही है। शहर में अचानक साढ़े दस बजे बादल बरस पड़े। झमाझम बारिश के बाद निचले इलाकों में जलभराव की दिक्कतें हो गई। परेशानियों के कारण लेागों को आने जाने में असुविधा हुई। शहर के स्टेशन रोड मार्ग समेत नगर पालिका गौहनिया चौराह मार्ग, मधुवन और रेलवे स्टेशन के करीब सर्कुलटिंग एरिया में भी जलभराव की दिक्कतें हो गई। यही नहीं टनकपुर बरेली हाईवे पर अशोक कॉलोनी गेट और ललौरीखेड़ा के नजदीक हाईवे पर पानी आ गया। जिससे असुविधाएं हु...