धनबाद, अप्रैल 1 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सितंबर 2024 में धनबाद के 170 सरकारी स्कूल भवनों को भवन निर्माण विभाग भवन प्रमंडल धनबाद ने कंडम (जर्जर) घोषित किया था। जर्जर घोषित करने के छह महीने बाद भी अब तक ऐसे भवनों को समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय धनबाद व संबंधित स्कूलों ने तोड़ा नहीं है। ऐसे में जर्जर स्कूल भवनों से बच्चे व अभिभावक डरे हुए हैं। खिड़की-दरवाजे हैं क्षतिग्रस्त इन स्कूलों में खिड़की, दरवाजे क्षतिग्रस्त हैं। कई स्थानों पर दीवारों में दरारें पड़ गई हैं। फर्श भी क्षतिग्रस्त है। बरसात के दिनों में छत से पानी का भी रिसाव होता है। छत एवं बीम भी क्षतिग्रस्त है। इस कारण भवन अब उपयोग योग्य नहीं है। कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। मामले में विभाग के निर्देश का इंतजार हो रहा है। क्षतिग्रस्त भवन तोड़ने में स्कूल नहीं दिखा रहे दिलचस्पी क्...