गाज़ियाबाद, जून 10 -- गाजियाबाद। जल निगम के कर्मियों ने छह माह से वेतन न मिलने पर मंगलवार को राजनगर स्थित जोनल कार्यालय पर धरना दिया। उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति के बैनर तले कर्मचारियों ने हड़ताल कर सुबह 10 बजे धरना शुरू किया और दोपहर को जिला मुख्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। जल निगम में तैनात कर्मचारी से लेकर मुख्य अभियंता तक का वेतन छह माह से रुका हुआ है। गाजियाबाद में हुए धरने में समिति के सलाहकार बीके गर्ग ने कहा कि छह माह से वेतन न मिलने के कारण घरेलू खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। सेवानिवृत्त अधिकारियों को पेंशन भी नहीं मिली है। सभी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का भी लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में जल निगम में 26 हजार कर्मी हुआ करते थे। अब सिर्फ 5,060 ही हैं। सरकार इन्हें भी वेतन नहीं दे रही। मुख्य अभियंता आरके पं...