वाराणसी, जून 11 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता छह माह से वेतन न मिलने से परेशान जल निगम (शहरी) के कर्मचारियों ने मंगलवार को धरना दिया। उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति की वाराणसी इकाई के पदाधिकारियों और सदस्यों ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर भगवानपुर स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सेवानिवृत्त कर्मचारी भी शामिल हुए। वे पेंशन न मिलने पर आक्रोशित रहे। समिति की ओर से जल निगम के प्रबंध निदेशक को संबोधित ज्ञापन भेजा गया है। क्षेत्रीय मंत्री प्रेमदास ने कहा कि दिसम्बर 2024 से वेतन और पेंशन नहीं मिली है। कर्मचारियों, पेंशनरों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ा है। कर्मचारी कर्ज में डूब गये हैं। बच्चों के स्कूल की फीस, दवाओं का खर्च, रोजमर्रा की जरूरतों का सामान खरीदने के लिए भी पैसा नहीं जुटा पा रहे हैं। उनकी प्रमुख मांगों में छह माह का वेतन और ...