गंगापार, मई 4 -- ग्राम पेयजल योजना के तहत संचालित भुंडा गांव में जल निगम की स्थापना की गई। जिससे भुंडा सहित कई गांव व मजरों में पानी पहुंच रहा था। लेकिन बीते छह महीने से मोटर न चलने से जल निगम कार्यालय में लावारिस हालत में बंद पड़ा है। जिसकी कोई सुधि लेने वाला नही है। जिससे लोगों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। भुंडा गांव का जल निगम पिछले कई महीनों से पानी की सप्लाई पूरी क्षमता से नही दे रहा था। अब दो महीने से पूरी तरह बंद पड़ा है। जिसकी ग्रामीणों ने कई बार जल निगम के अधिकारियों से मामले की शिकायत की। गांव के ही एस.के.पांडेय कई लोगों ने तहसील दिवस पर अधिकारियों से बीते फरवरी महीने से ही लगातार खराब पड़े जल निगम को बनवाने की शिकायत की। लोगों ने बताया कि बीते मार्च महीने में विभाग द्वारा सर्वे भी किया गया था। जसमें बोरिंग खरा...