मोतिहारी, अप्रैल 4 -- शहर के पुराने बस स्टैड के समीप स्थित गांधी संग्रहालय की लगातार उपेक्षा हो रही है। इसे देखने वाला कोई नहीं है। निवर्तमान सचिव ब्रजकिशोर सिंह के निधन के पश्चात बीते करीब छह माह से प्रबंध समिति का चुनाव नहीं हो सका है। वर्तमान प्रबंध समिति के मात्र तीन सदस्य जीवित हैं, वह भी सक्रिय नहीं हैं। ऐसे में गांधी संग्रहालय के समुचित विकास के लिए यहां नए सिरे से प्रबंध समिति के गठन की आवश्यकता है। ऐसा होने से गांधी संग्रहालय परिसर समेत यहां स्थापित अन्य उपकरणों व प्रतिमा की उचित देखभाल हो सके। इसके अलावा गांधी संग्रहालय की साफ-सफाई हो सकेगी। सत्याग्रह की प्रयोगस्थली रहा है चंपारण : शहर के सुंदरदेव शर्मा, बिरेंद्र जालान, शशिकला कुमारी, रामनिरंजन पांडेय, अमिता निधि, दिग्विजय कुमार, विनय कुमार ने बताया कि गांधी संग्रहालय व स्मारक क...