एटा, दिसम्बर 11 -- उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं दर्जनों ग्राम रोजगार सेवकों के साथ बकाया मानदेय भुगतान की मांग की। इसके बाद मुख्यमंत्री संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन एक प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। संघ के जिला अध्यक्ष सनुज कुमार बताया कि मनरेगा योजना तहत कार्य करने वाले ग्राम रोजगार सेवकों समेत अन्य कर्मचारियों को पिछले छह माह से बकाया मानदेय नहीं दिया गया है, जिसके कारण ग्राम रोजागर सेवक आर्थिक तंगी से जूझते हुए परिवार को पालन-पोषण भी नहीं कर पा रहे है। उन्होंने बताया कि शासन स्तर से प्राप्त होने बाला मानदेय जो वर्ष में दो से तीन बार ही रिलीज होता है। जिस कारण मनरेगा कार्मिकों को हमेशा आर्थिक तंगी में गुजारा करना पड़ता है। मनरेगा कार्मिक 15 वर्ष से अधिक समय से कार्य कर रहे हैं। उनको आज भी न्यूनतम मानदेय ...