बिहारशरीफ, अगस्त 24 -- छह माह से नहीं बन रहा नया ड्राइविंग लाइसेंस, 5 हजार आवेन लंबित आईडी पासवर्ड के अभाव में नहीं प्रभार में रहे अधिकारी नहीं बना पा रहे थे लाइसेंस फोटो: परिवहन: जिला परिवहन कार्यालय। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। पिछले छह माह से जिला परिवहन कार्यालय से सभी तरह के लाइसेंस का बनना बंद है। डीटीओ स्तर के लॉगिन पासवर्ड के अभाव में ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन परमिट, रजिस्ट्रेशन, रिन्यूवल, वाहन ट्रांसफर जैसे कार्य बंद हैं। पूर्व डीटीओ अनिल कुमार दास पर हुई कार्रवाई के बाद विभाग द्वारा प्रभार में रहने वाले अधिकारी के नाम से आईडी पासवर्ड जारी नहीं किया गया। यही कारण है कि डीटीओ लॉगिन से होने वाले सभी तरह के कार्य ठप हैं। डीटीओ लॉगिन स्तर से डीएल, रजिस्ट्रेशन, परमिट के पांच हजार से अधिक के मामले पेडिंग हैं। कुछ दिन पहले विभाग द्वारा डीटी...