बहराइच, जून 18 -- तेजवापुर, संवाददाता। टिकोरा - सीतापुर हाईवे मार्ग के तेजवापुर के मजरा जुलाहनपुरवा गांव के पास टूटे बिजली पोल से बिजली आपूर्ति की जा रही है। कभी भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। जिम्मेदार जानकर भी अंजान बने हुए बैठे हैं। तेजवापुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश चन्द्र द्विवेदी ने टूटे बिजली पोल से बिजली आपूर्ति की शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि छह माह से सीतापुर मार्ग के जुलाहनपुरवा गांव के पास टूटे बिजली पोल से बिजली आपूर्ति की जाती है। जिससे तेज हवा में बिजली का पोल कभी भी टूट कर सड़क पर गिर सकता है। जिससे बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि बडी कोशिश करने के बाद टूटे पोल के पास एक पोल लगा दिया गया है लेकिन कनेक्शन अभी तक नहीं जोड़ा गया ह...