बुलंदशहर, जनवरी 1 -- जिला महिला अस्पताल में मरीजों की जीवन रक्षक सुविधा से जुड़ा ऑक्सीजन प्लांट पिछले छह माह से तकनीकी खामी का शिकार है। प्लांट का कंप्रेसर खराब होने के कारण ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित बनी हुई है। हालात यह रहे कि कई बार मॉकड्रिल के दौरान भी ऑक्सीजन प्लांट बंद मिला, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों पर सवाल खड़े हो गए हैं। कंप्रेसर खराब होने की जानकारी मिलने के बाद उसे ठीक कराने के लिए अनुबंधित कंपनी को कई बार पत्र भेजे गए। इसके बावजूद अब तक समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो सका। जिले के प्रभारी मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी और अपर निदेशक स्वास्थ्य समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने समय-समय पर अस्पताल का निरीक्षण कर कंप्रेसर को जल्द दुरुस्त कराने के निर्देश दिए, लेकिन धरातल पर स्थिति जस की तस बनी रही। अस्पताल सूत्रों के अनुसार...