मेरठ, मई 22 -- विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। स्वास्थ्य कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने धीमी प्रगति वाली योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पतालों में साफ-सफाई, टीबी मरीजों का डाटा एकत्र कर निक्षय मित्र बनाएं, मरीजो को छह माह से कम की एक्सपायरी दवाएं वितरित न की जाए, सभी अस्पतालों में कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। मेडिकल स्टाफ बिना एप्रेन व बिना आईकार्ड के ना रहे। हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग, इंस्टीटयूशन डिलीवरी, ब्लॉकवार रैंकिंग, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड आदि की समीक्षा कर निर्देश दिये। कहा कि जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को शत-प्रतिशत भुगतान किया जाए। सीएचसी, पीएचसी से मरीजों को अनावश्यक रेफर ना किया जाए। ज...