कोडरमा, जुलाई 22 -- कोडरमा। कोडरमा जिले में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत जारी राशन कार्डों में बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। जिला आपूर्ति शाखा ने ऐसे 4,924 लाभुकों को चिन्हित किया है जिन्होंने अपने अनुमन्य खाद्यान्न का उठाव विगत छह माह से अधिक अवधि से नहीं किया है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) अविनाश पुष्पेंदु ने बताया कि इन लाभुकों के नाम राशन कार्ड से विलोपित (रद्द) किए जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है। इसमें ग्रीन, लाल व पीला सभी श्रेणी के कार्डधारक शामिल हैं। डीएसओ ने कहा कि जिन कार्डधारकों के नाम विलोपन हेतु चिन्हित किए गए हैं, वे 25 जुलाई 2025 तक जिला आपूर्ति कार्यालय में अपना दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार की गारंटी नहीं होगी। विलोपित किए जाने वाले अपात्र कार्डधारकों की...