भदोही, सितम्बर 8 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिले में कुष्ठ रोगियों में वृद्धि होने लगी है। छह माह में कुल 32 कुष्ठ रोग से पीड़ित नए मरीज मिले हैं। जबकि कुल 53 रोगियों का इलाज चल रहा है। बीमारी का लक्षण दिखते ही तत्काल जांच कराने के बाद इलाज शुरू कराएं। कुष्ठ रोग का समय से उपचार न हुआ तो मरीज विकलांग हो सकते हैं। कुष्ठ रोग से पीड़ित आदमी की बीमारी संक्रामक है या नहीं यह जीवाणु की जांच के बाद पता चलता है। विकृति या कुरुपता देखकर पता चलना संभव नहीं होता। संवेदनहीन हाथ-पैर व शरीर के अंगों की उचित देखभाल रखने पर शारीरिक विकृति व विकलांगता से बचा जा सकता है। जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि छह माह में कुल 32 नए मरीज मिले हैं, जबकि 53 का इलाज चल रहा है। बीमारी का लक्षण दिखे तो मरीजों के परिजन तत्काल जांच कराएं। सीएमओ डा. संतोष...